इतनी सुविधाएं देने के बावजूद, गूगल और फेसबुक का इस्तेमाल फ्री क्यों है?
दुनिया में कुछ भी फ्री नही मिलता, कुछ पाने के लिए हमें कुछ ना कुछ देना ही पड़ता है।
उदहारण के तौर पर मान लीजिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग सीखनी है, और वो भी फ्री में आप जाएंगे यूट्यूब पे और वहाँ लिखेंगे ग्राफ़िक डिजाइनिंग ट्यूटोरियल कुछ वीडिओज़ आ जाएंगे और आप उन वीडियोज़ को देखना शुरू कर देंगे।
आपको वीडिओज़ फ्री में मिले हैं पर बदले में आपने अपना कीमती समय भी तो दिया ना!, इसका तात्पर्य यह है कि आप कुछ भी कर लीजिए उसके लिए हमें कुछ ना कुछ कीमत अदा करनी ही पड़ती है।
आपने कभी सर्वे दिया है ?
मतलब जब मार्किट में कोई नवीं चीज़ आती है तब 2–4 लोग कट्ठे होकर चीज़े मुफ्त में बांटते हैं, और हम फ्री में लेके चलते बनते हैं, तब वे हमें रोक कर हमसे एक फॉर्म में फीडबैक लिखवाते हैं जो हमारे लिए तो टाइम वेस्ट जैसा होता है, लेकिन कंपनी के लिए बहुत मूल्यवान होता है , इसी से वे लोग अंदाज़ा लगाते हैं कि लोगो को हमारा प्रोडक्ट कैसा लागत है और कितने लोग इसको यहाँ खरीद सकते हैं और हम कितना माल यहाँ सप्लाई कर सकते हैं इत्यादि ।
(मैं ठहरा कॉमर्स वाला मैं तो पूरा दिन लगा रहूँ इन चीज़ों में पर उत्तर छोटा रखना है इसलिए ज़्यादा नहीं लिख रहा हूँ । :D)
अब आपने देखा की उस छोटे से फीडबैक फॉर्म से ही इतनी सारी जानकारी मिल जाती है, तो सोचो जिन वेबसाइटस पर हम पूरा समय बिताते हैं , अपनी सारी जानकारियां डालते हैं, उनके पास हमारी कितनी जानकारी होगी।
अब आपके सवाल का जवाब यह है कि गूगल और फेसबुक फ्री होकर भी फ्री नहीं है क्योंकि आप इनपर अपना ज़्यादातर समय व्यतीत करतें हैं , आपने क्या खाया कहाँ गए इत्यादि इनको सब पता है।
गूगल और फेसबुक दोनों की ही अपनी advertisement सर्विसेज हैं और यह हमारी इन्फॉर्मेशन के हिसाब से ही हमें विज्ञापन दिखाते हैं, इसी से यह सबसे ज़्यादा कमाते हैं । आज के दौर में हमारा डेटा ही सबसे मूल्यवान है और इन वेबसाइटों के पास हमारा डेटा कूट कूट के भरा है।
छोटा सा प्रैक्टिकल इसको आप करके देखियेगा:
आप गूगल पर लिखिए new computer और ऐमज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर जाके क्लिक करके कुछ लैपटॉप्स या कंप्यूटरर्स को सर्च कीजिये और फिर वेबसाइट को बंद कर दीजिए और अपना कोई भी काम है वो करने लग जाइयेगा, कुछ देर पश्चात जब आप किसी भी वेबसाइट पर जाएंगे तब आप पाएंगे कि ज़्यादातर वेबसाइटों पर आपको कंपूटर के ही विज्ञापन दिखेंगे।
तो निष्कर्ष यही है कि गूगल फेसबुक फ्री नहीं है यह लोग हमसे रुपयों से भी ज़्यादा मूल्यवान चीज़ ले रहे हैं जोकि है हमारा डेटा जिसको हम ही दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment