What to do after 1000 Subscribers on YouTube?





मेरा नाम पवन कुमार और आज मैं आपके लिए लाया हूं एक नया ब्लॉग इसमें आप जानेंगे कि अगर आपके 1000 सब्सक्राइब हो गए हैं तो आप क्या करें दोस्तों ज्यादा लोगों का सवाल यही रहता है कि उनकी यूट्यूब पर अगर 1000 सब्सक्राइबर हो जाए तो उन्हें क्या करना चाहिए

ज्यादातर लोग ही सोचते होंगे कि अगर उनके सब्सक्राइबर एक हजार हो गए हैं तो उन्हें क्या-क्या करना चाहिए तो दोस्तों मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि अगर आपके 1000 सब्सक्राइबर हो गए हैं तो आपके लिए यूट्यूब पर कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे और ऐसे क्या-क्या फीचर्स हैं जो 1000 सब्सक्राइब होने के बाद आप उनका यूज कर सकते हो। इसी के बारे में आज मैं आपको अपने ब्लॉग मे बताऊंगा तो काफी ज्यादा इनफॉर्मैटिक है मेरा आज का ब्लॉग और आपके लिए जानना भी जरूरी है

तो 1000 सब्सक्राइब होने के बाद आप यह कर सकते हो अगर आपकी 1000 सब्सक्राइबर्स हो गए हैं तब भी आप यह पढ़ लो और अगर आपके 1000 से सब्सक्राइब होने वाले हैं तब भी आपके लिए जानकारी बहुत जरूरी है।

1. सब्सक्राइबर आप्शन को बंद रखें 

सबसे पहली और बहुत जरूरी बात आप यह जान लीजिए कि जब तक आपकी 1000 सब्सक्राइबर्स ना हो तब तक आप अपने सब्सक्राइब अपनी लिस्ट को हाइड करके रखें उससे होगा यह कि जब आपके सब्सक्राइबर कम होते होते हैं तब आपका चैनल प्रोफेशनल नहीं लगता है और जब आपके 1000 सब्सक्राइब हो जाते हैं तो आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब को 1k दिखाता है जोकि बहुत पर्सनल लगता है तो यह आपका पहला काम है 1000 सब्सक्राइब होने के बाद के आप अपनी सब्सक्राइब की लिस्ट को ओपन कर दे ताकि वह सब को दिखे। और जिसके 1000 सब्सक्राइब नहीं हुए हैं वह अपनी लिस्ट को बंद रखे। अपने सब्सक्राइब शौ किसी को न करें।

2. कस्टम URL बनाइये 

दोस्तों दूसरा काम यह है जोकि 100 सब्सक्राइबर होने के बाद वह ऑप्शन या सेटिंग ओपन हो जाती है वह है कस्टम यूआरएल। और अगर आपको नहीं पता है कि कस्टम यूआरएल कैसे बनाए जाए तो उसके लिए आप मुझे कमेंट करके बताएं तो मैं आपको बताऊंगा किस कस्टम यूआरएल कैसे बनाया जाता है और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है

3.मोनिटाईजेशन शुरू करिए  


तीसरे नंबर पर आता है कि अगर आपके एक हजार सब्सक्राइबर हो गए हैं या 4000 घंटे कंप्लीट हो गए हैं तो सबसे बड़ा ऑप्शन या कहें सबसे बड़ा बेनिफिट आपके लिए शुरू हो जाता है जिसका नाम है मोनेटाइजेशन जी हां दोस्तों इस सेटिंग का इंतजार सभी यूट्यूबर बड़ी बेसब्री से करते हैं। अगर आपका यह दोनों चीजें पूरी हो जाती है 1000 सब्सक्राइबर्स या फिर 4000 घंटे वॉच टाइम तो आप मोनेटाइजेशन के लिए सेटिंग कर सकते हैं मोनेटाइजेशन कैसे करते हैं अगर आपको यह भी नहीं पता और अगर आप जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं तो मैं आपको बताऊंगा कि मोनेटाइजेशन कैसे करते हैं।

4.लाइव स्ट्रीमिंग चालु करिए 

1000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने के बाद चौथी सेटिंग है जो ओपन होती है वह होती है लाइव स्ट्रीमिंग जी हां दोस्तों आप 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने के बाद लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं वैसे दोस्तों अगर आप चाहें तो आप 1000 सब्सक्राइबर्स ना होने के बावजूद भी आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हो पर वह है थर्ड पार्टी के थ्रू । लेकिन दोस्तों यह रास्ता सही नहीं है आप यूट्यूब के नियम को ही फॉलो करें जिससे आपका चैनल ब्लैक लिस्ट में ना आए और वह बंद ना हो जाए।

5.सुपर चैट शुरू कीजिये 

दोस्तों 5वां ऑप्शन जो है वह है सुपर चैटिंग आप सुपर चैटिंग तो आप जानते ही होंगे। दोस्तो जो सुपर चैटिंग में होता है वी यह है कि जब आप लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे होते हैं तब आपके फॉलो वर आपको गिफ्ट के तौर पर 10 20 30 या उससे भी ज्यादा रुपए आपको भेजते हैं क्योंकि वह आपको पसन्द करते है। ये भी आपकी कमाई का जरिया है तो ये होता है सुपर चैटिंग जो कि 1000 सब्सक्राइब होने के बाद ये ऑप्शन शुरू हो जाता है।

तो दोस्तो मैने आपको पांच चीजे बताई जो शुरू हो जाती है 1000 सब्सक्राइब होने के बाद। दोस्तो अगर आपके 1000 सब्सक्राइब हो गए हैं तो इन बातों पर ध्यान दे और इन सारे ऑप्शन या सेटिंग्स का चालू कर लें।और जिनके 1000 सब्सक्राइब होने वाले है वो इन बातों का ध्यान रखें और 1000 जल्दी करने की कोशिश करें।

तो ये थी जानकारी यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब पूरे होने के बाद क्या करें। मैं शार्ट में आपको फिर बता दूं कि कौन कौन सी चीजें आप 1000 सब्सक्राइब होने के बाद शुरू कर सकते हैं


कम शब्दों में समझिये -


1.जब तक 1000 सब्सक्राइब न अपनी सब्सक्राइब लिस्ट को हाईड रखे और जब पूरे 1000 सब्सक्राइब हो जाएं तभी लिस्ट को unhide करे इससे आपका चैनल प्रोफेशनल दिखेगा

2.अपना कस्टम URL बनाये।

3.मोनेटाइजेशन शुरू करें।

4.लाइव स्ट्रीमिंग चालू करें।

5.सुपर चैट को चालू करें।

आज के लिए इतना ही ।
अगर आपको ये सब पसन्द आया हो तो प्लीज् फॉलो शेयर लाइक करें



मेरे सभी ब्लॉग अब आप पॉडकास्ट पर भी सुन सकते है । 





































Anchor 






































Comments