बंद किसी भी कंप्यूटर को कैसे चालू करें? HOW TO START COMPUTER IN HINDI



किसी बंद कंप्यूटर को कैसे शुरू करें और टाइम से बंद किसी भी कंप्यूटर को जब चालू करने बैठते हैं तो वह हमेशा बंद ही मिलता है और वह शुरू भी नहीं होता है

जब किसी कंप्यूटर को शुरू करते हैं जो बहुत टाइम से बंद होता है तो वह स्टार्ट नहीं होता है वो परेशान करता है एक बार मैंने चालू बिल्कुल नहीं होता कई बार तो ऐसा होता है कि चलता हुआ सिस्टम भी बंद हो जाता है कैसे मैं क्या करें कैसे इस परेशानी से निजात पाएं अब आप क्या करेंगे और आप थोड़ा बहुत उसके बारे में जानते हैं तो उसे ठीक करेंगे कोशिश करेंगे और आप अगर उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप किसी शॉप पर जाएंगे मकैनिक के पास और उसको ठीक करवाएंगे और मकैनिक भी उसके अंदर ढेरों कमियां निकाल कर आपसे पैसे ऐंठता है।

आज के दौर में कंप्यूटर अपने हाथ से ठीक करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है उसे आप यूज कर करते हो तो आप ठीक भी कर सकते हो थोड़ी बहुत दिक्कत छोटी-मोटी परेशानियां आप ठीक कर सकते हो,

हो सकता है कि आपकी परेशानियां अलग हो, हो सकता है कि कंप्यूटर की दिक्कत कुछ और हो, लेकिन मैं आपको आज अपने ब्लॉग में ऐसी बातें बताऊंगा जिससे आपकी परेशानी हल हो जाएगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और अपने ब्लॉग में बताता हूं कैसे आप किसी बंद कंप्यूटर को स्टार्ट कर सकते हैं अलग-अलग तरीके से समझाऊंगा मैं आपको।

सबसे पहले परेशानी को समझ लेते हैं मान लीजिए कि आपका कंप्यूटर बहुत दिन से कहीं बंद पड़ रखा था अब आप उसे शुरू करते हैं तो वह शुरू नहीं होता है स्टार्ट नहीं होता है अब ऐसे में क्या करें तो ऐसे में यह देखा जाएगा कि अभी किस हालात में है उसकी स्थिति क्या है. तो ऐसे में कई तरीके हैं बंद कम्पूटर को शुरू करने के लिए

सबसे पहले तो आप अपना पूरा सिस्टम तैयार कर लीजिए उसके सारे वायर प्लग अच्छे से चेक कर लीजिए। अब उसे स्टार्ट करने की कोशिश करिए अगर आपकी सीपीयू में कोई भी लाइट जल रही है और मॉनिटर में कुछ भी डिस्प्ले नहीं आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका कंप्यूटर अभी ठीक हो सकता है और अच्छी कंडीशन में है बस थोड़ी सी उसे रिपेयरिंग की जरूरत है अब हम सबसे पहले चेक करेंगे कि कम्पूटर के अंदर सारे सिस्टम,सारे पुर्जे ,

तो उसके लिए आप अपने सीपीयू का साइड वाला ढक्कन खोल दीजिए और ढक्कन खोलने से पहले मेन लाइन के सारे तार हटा दीजिएगा अब आप इसका ऊपर का ढक्कन हटाएंगे तो वहां आपको बहुत ढेर सारे पुर्जे मिलेंगे हो सकता है आप उन्हें देखकर हैरान परेशान हो जाए कि आप से नहीं होगा यह दोस्तों घबराने बिल्कुल नहीं है आपस आराम से कर सकते हो तो क्या करना है

एक कम्पूटर या सीपीयू के अंदर हार्ड डिस्क, सीडी ड्राइव ,रेम,एसएमपीएस,मदरबोर्ड होता है इन सब को हम चेक करेंगे और जानेंगे कि दिक्कत कहाँ से आ रही है जो ज्यादातर सिस्टम में प्रोब्लम होती है वो इन पार्ट्स की वजह से होती हैं अब हम ये जान लेते हैं किस पार्ट का क्या काम है और उसकी वजह से क्या परेशानी हो सकती है

1.हार्डडिस्क – दोस्तों हार्डडिस्क आपके कंप्यूटर की MAIN मेमोरी होती है इसी में आपके सिस्टम का पूरा डाटा फीड या सेव होता है और इसी में ही आपकी सिस्टम की विंडो फाइल भी होती है अगर ये खराब हो जाए तो आप अपने कंप्यूटर को एक्सेस नहीं कर पायेंगे वो शुरू ही नहीं हो पायेगा,

2.रैम-रैम का काम होता है डिस्प्ले दिखाना,सिस्टम की स्पीड को बढाना ये अलग -अलग मेमोरी की आती है जैसे 1GB 2GB अब ये किसी सिस्टम में दो GB की दो भी हो सकती है या एक GB की एक, ये डिपेंड करता है आपका USE क्या है सिस्टम का ,जितना ज्यादा एप्लीकेशन उतनी ही ज्यादा रैम आप लगवा सकते हो .

3.SMPS-SMPS आपके कंप्यूटर की पॉवर सप्लाई होती है इसी से पुरे सिस्टम को हर पार्टस को पॉवर मिलती है,ये ही डीसाइड करता है किस पार्ट्स को कितनी पॉवर देनी है

4.मदरबोर्ड – मदरबोर्ड कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है. जिसमे सभी आवश्यक उपकरण जुडे रहते हैं. इनमें CPU, RAM, HDD, Monitor, BIOS, CMOS, Mouse, Keyboard आदि उपकरण शामिल है जो Dedicated Ports के माध्यम से जुडे रहते हैं. मदरबोर्ड इन उपकरणों को Power Supply पहुँचाता है और आपस में Communication करवाता हैं. कम्प्यूटर मदरबोर्ड एक Printed Circuit Board (PCB) होता है. जिसे Logical Board, System Board, Printed Wired Board (PWB), और Main board (Mobo) के नाम से भी जाना जाता है.मदरबोर्ड एक प्लास्टिक शीट होती हैं जिसमे उपकरणों को जोडने के लिए विभिन्न Ports बनाये जाते है. प्रत्येक पोर्ट का Connection मदरबोर्ड में Solder किया हुआ रहता हैं. जिसे हम अपनी आंखों से भी देख सकते हैं.

अब देखते है प्रोब्लम किस पार्ट्स में है , और हम ये भी देखगे कि कौन सी परेशानी किससे रिलेटेड होती है



इसमें से कौनसी प्रोब्लम आपको हो रही है आप देख ले

1. अगर आपके सिस्टम में मतलब सीपीयू के अंदर कोई भी लाइट जल रही है और मॉनिटर में कोई डिस्प्ले नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप यह चेक करें की कीबोर्ड के अंदर कोई लाइट जल रही है कि नहीं अगर कोई लाइट नहीं जल रही है तो यह हार्ड डिस्क की प्रॉब्लम हो सकती है या फिर विंडो की दिक्कत हो सकती है कि शायद आपको विंडो दोबारा डालनी पड़ जाए

2. अगर आपके सिस्टम में या सीपीयू में लाइट तो जल रही है लेकिन डिस्प्ले नहीं आ रहा है और कीबोर्ड के अंदर लाइट जल रही हैं तो यह समस्या आपकी रैम से जुड़ी हुई है

3.आपने सारे वायर अच्छे से लगा दियें फिर भी CPU में कोई लाइट नही जल रही कोई हलचल नही हो रही इसका मतलब परेशानी SMPS है।

अब इन परेशानियों को ठीक कैसे करें।

तो दोस्तो घबराना तो बिल्कुल नही बस आप थोड़ा धैर्य रखे।



1.हार्डडिस्क की प्रॉब्लम

तो सबसे पहले अपने CPU का साइड वाला ढक्कन खोले और हार्डडिस्क की वायर को अच्छे से चेक करें। दोस्तो कोई भी वायर हटाने से पहले अपने मोबाइल कैमरा से अपने CPU की फ़ोटो जरूर लें ले जिससे कि बाद में समझ न आये कि कौनसी वायर कहाँ लगानी है सब कुछ चेक कर लेने के बाद भी आपका कम्पूटर स्टार्ट नहीं हो रहा है तो, हो सकता है आप की डिस्क ही खराब हो गयी हो आप अगर ये देखना चाहते कि आपके कंप्यूटर में हार्डडिस्क शो हो रही है कि नहीं उसके लिए आप अगर BOOT MENU देखना जानते हो, तो आप देख सकते है कि हार्डडिस्क शो हो रही है कि नहीं और अगर शो नहीं हो रही है तो भईया जी आपकी हार्ड डिस्क की बैंड बज चुकी है और अगर आपकी हार्डडिस्क सही है तो वो सिस्टम में कुछ ऐसे शो होगी

अगर आपकी हार्डडिस्क शो हो रही तब उस कंडीशन में आपकी सिस्टम की विंडो ही दोवारा पड़ेगी तो विंडो किसी डलवा ले या खुद भी डाल सकते हो इसके लिए मेरा ब्लॉग पढ़े विंडो कैसे डालें

2.रैम की समस्या



दोस्तो इस दिक्कत में डिसप्ले नही आता है और कीबोर्ड में लाइट आती है आप केप्स लॉक का बटन दवा कर देखे कि लाइट जल बुझ रही है कि नही अगर जल बुझ रही है तो ये समस्या रैम की हो सकती है

इसके लिए अपने सिस्टम से रैम एक निकाल लें अगर एक रैम लगी है तो ठीक अगर एक से ज्यादा है तो एक रैम निकाले फिर सिस्टम को स्टार्ट करने की कोशिश करें मान लीजिये अगर कोई रैम लूज हो या सही से लगी न हो तब भी सिस्टम स्टार्ट नहीं होता हैं

आपको भी पहले सिर्फ एक ही रैम निकाल कर चेक करना है कि सिस्टम शुरू होता है कि नहीं अगर शुरू हो गया है तो इसका मतलब आपकी एक रैम ख़राब हो चुकी है,पर चिंता न करें एक रैम पर भी आप कंप्यूटर को चला सकते हैं अगर कंप्यूटर ज्यादा स्लो हो गया हो तब आप नयी रैम लगा सकते हो वरना खर्चा करने की कोइ जरूरत नहीं है.

और अगर आपका कंप्यूटर अभी भी स्टार्ट नहीं हुआ है तब उस स्थिति में आप दूसरी रैम को भी निकाल दे लेकिन अब कंप्यूटर को स्टार्ट नहीं करना है

अब आप बारी बारी से दोनों स्लोटो में दोनों रैम लगा कर चेक करें, अगर आपकी रैम की दिक्कत होगी तो पक्का आपका सिस्टम स्टार्ट हो जाएगा और अगर नहीं हुआ है टो आपकी रैम खराब हो चुकी है इन्हें आप बदल दें




3.SMPS की दिक्कत





दोस्तो अगर आपके CPU में बिल्कुल करंट नही आ रहा कोई लाइट नही जल रही है तो ऐसे में आप पहले अपनी में वायर चेक कर ले और अगर वो ठीक है तो फिर पक्का आपके कम्पूटर की SMPS ही खराब हो चुकी है , ये नई ही पड़ेगी । और कभी कभी ऐसा भी होता है SMPS में पॉवर भी आती है लेकिन सिस्टम नहीं चलता है ये मार्किट में आराम से 400 या 500 की मिल जाएगी या अच्छी कम्पनी की SMPS है तो महंगी भी आती है।आप मार्किट से खरीद कर खुद भी लगा सकते हो उसके लिए अपने SMPS के सभी वायर अच्छे से देख लेना कि कैसे लगे हुए है वरना बाद में प्रॉब्लम हो सकती है ।



4.मदरबोर्ड


आपने सब कर के देख लिया कोई रिजल्ट नहीं आ रहा है तो दोस्तों आखिरी आप्शन जो बचता है वो है मदरबोर्ड अगर ये पार्ट काम नहीं कर रहा है तब तो आप अपने कम्पूटर को किसी रिपेयरिंग की शॉप पर दिखला दीजिये क्यूंकि ये आप ठीक नहीं कर सकते इसे वो ही करेगा जो ये काम जानता है












Comments