What is Deep Fake Technology?


इंटरनेट 1 तरीके से आप लोगों का जीवन बन चुका है इस तरीके से आप जी रहे हैं वह पूरी दुनिया बन चुका है वह आपका देश बन चुका है 

अब आप बिना इन्टरनेट के नहीं रह सकते आपके जीवन के अहम पहलू अब इंटरनेट से जुड़ चुके हैं लेकिन दोस्तों तो क्या आप जानते हैं कि अगर इंटरनेट पर आपकी कोई आपत्तिजनक फोटो आ गई तो भगवान भी वहां से उसे हटा नहीं सकते, 

आप अपनी पूरी जिंदगी लगा फोटो को हटाने में लगा देंगे पूरा समय लगा देंगे और हो सकता है आपकी फ़ोटो इंटरनेट से हट जाए लेकिन फिर इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपकी फोटो पूरी तरह से हट जाए, उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है जहां बहुत सी बातें सही होती है तो कुछ गलत भी हो जाती हैं

दोस्तों आज डीप फेक वीडियो बहुत ज्यादा बनाई जा रही है और उन्हें देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि वह असली है कि नकली। ऐसे ही कुछ दुनिया भर की 1लाख औरतों के साथ हुआ है आज आप इन 1लाख महिलाओं से बहुत कुछ सीख सकते हैं इन 1लाख महिलाओं से प्रेरणा ले सकते हैं इन 1लाख महिलाओं की फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसे आप ए-आई कहते हैं इसके द्वारा इन महिलाओं की फोटो को अश्लील फोटो में बदल दिया और इसे टेलीग्राम एप्प और अन्य दूसरी वेबसाइट पर से शेयर किया जाना लगा । ए आई की इस तरह से बनाई हुई वीडियो को डीप फेक वीडियोस कहा जाता है। और अब इन महिलाओं की तस्वीरें इंटरनेट से कैसे हटेगी यह किसी को नहीं पता और इन महिलाओं को भी नहीं पता कि आगे चलकर इन तस्वीरों की वजह से उनके जीवन पर क्या फर्क पड़ेगा और यह इस से कैसे बचेंगे इसलिए आज दुनिया भर की सरकारों और इस टेक्नोलॉजी को बनाने वाली कंपनी को यह समझना होगा कि उन्होंने ये टेक्नोलॉजी तो बना ली पर इसे रोकने का उपाय कौन करेगा और अगर कोई बड़ी कंपनी इसे रोकने का उपाय कर भी लेगी तो बड़ा सवाल यह है कि इसका बटन किसके हाथ में होगा कौन ये तय करेगा किसकी तस्बीर रहेगी और किसकी तसवीरें हटाई जाएंगी।

इसे ऐसा मान लीजिए कि जिसके हाथ में बंदूक होती हैं वही सबसे पावरफुल होता है वैसे ही आप इंटरनेट की दुनिया में अपनी तस्वीर पर डाल रहे हैं लेकिन उसे डिलीट करना उसे हटाना उसी व्यक्ति के हाथ में होगा जो ऐसी टेक्नोलॉजी बनाएगा अब ये बटन किसके हाथ में रहेगा कुछ नही पता।

हमारे भारत मे लाखों करोड़ों ऐसी महिलाएं है जो अपनी सेल्फ़ी इंटरनेट पर शेयर करती है । उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी इन फोटो का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है दुनिया भर में 180 करोड़ तस्वीरें रोज उपलोड होती है एक हफ्ते में जितनी फोटो अपलोड होती हैं वो दुनिया की आधी जनसँख्या के बराबर है इन तस्वीरो में करोडो टो सिर्फ सेल्फी ही होती है जिसमे भी पुरुषो के मुकाबले में महिलाये ज्यादा होती है यानी की महिलायें अपनी सेल्फी ज्यादा पोस्ट करती है पुरुषों के मुकाबले, अगर आप भी एक महिला है तो सकता है आज आपने फेसबुक इन्स्ताग्राम या किसी दुसरे प्लेट फॉर्म पर डाली होगी .जरा विचार किजिये अगर इनमे से कोई भी फोटो किसी अपराधी के हाथों लग गयी तो वो इनके साथ क्या क्या कर सकता है. साइबर क्राइम वाले इन तस्वीरों के साथ वो सब कर सकते हैं जिसकी आपने और आपके परिवार ने कभी कल्पना भी नहीं करी होगी .इन तस्वीरो को #DEEPFAKETECHNOLOGY के जरिये अश्लील विडियो में बदला जा सकता है। हमारे इस दावे का आधार आज आई वह खबर है जिसके मुताबिक सोशल मीडिया पर डाली गई 100000 महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों में बदला गया और इस बात का खुलासा इंटरनेट मौजूद इंटरनेट फेक कांटेक्ट का पता लगाने वाली एक कंपनी ने किया और इस कंपनी का नाम है सनसिटी सैनसिटी नामक यह कंपनी है इस कंपनी के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इन 100000 महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील तस्वीर में बदला गया और जांच में यह पता चला है कि यह सब डीप फेक बोट के जरिए किया गया है अब आप सोचिये कि इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे कितने बोट होंगे और ये कैसे करोड़ों लोगो के सम्मान की धज्जियाँ उड़ा रहे होंगे .अभी टो सिर्फ एक लाख महिलाओं के बारे में पता चला है ये संख्या करोडो में भी हो सकती है जिस एप्प की मदद से ये सब कुछ किया जा रहा है उसका नाम हमें पता चल गया है हमारे पास उसका नाम है हम जान बूझ कर उसका नाम बता नहीं नहीं रहे हैं क्योंकि भारत में कई बार लोग सावधान होने की वजाय ऐसे एप्प का गलत इस्तेमाल करने लगते हैं आप ने तो देखा ही होगा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सही चीज के वजाय गलत चीज में इस्तेमाल होने लगता है वो टेक्नोलॉजी बनाई ही गयी है कुछ अच्छा करने के लिए लेकिन उसका दुरूपयोग होने लगता है हमारे देश में तो कुछ ज्यादा ही होता है इसीलिए दोस्तों ऐसी खतरनाक एप्प से बाख कर रहे और इन्टरनेट पर अपनी कोई भी विडियो या फोटो सोच और समझ कर ही अपलोड करें

Comments