Protection against Deepfake Technology.

 #deepfake इंटरनेट की दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार बन गया है और इसकी मदद से किसी का भी जीवन बर्बाद किया जा सकता है बहुत आसानी से, मान लीजिये चुनाव में किसी नेता की छवि खराब करनी है तो बड़ी आसानी से उसका कोई आपत्तिजनक #deepfake वीडियो बनाया जा सकता है। जब तक नेता अपनी सफाई पेश करेगा और पुलिस की जांच करेगी तब तक वीडियो लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंच चुका होगा और नेता की स्थिति तब तक पहले ही खराब हो चुकी होगी ।

किसी उद्योगपति के साथ ऐसा किया जाए तो रातों-रात उसके कंपनी के शेयर गिराए जा सकते हैं रातों-रात हजारों लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान किया जा सकता है । फिल्मों में काम करने वाले बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इसका सबसे ज्यादा शिकार होते हैं और #deepfake की मदद से तैयार किए गए हॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों के आपत्तिजनक वीडियो अश्लील वेबसाइट पर डाल दिए जाते हैं । डराने वाली बात यह है कि इस तरह के नकली वीडियोस और तस्वीरों को कोई भी आम आदमी एक बहुत ही सस्ते से सॉफ्टवेयर और थोड़े दिनों के अभ्यास के बाद तैयार करना सीख सकता है ।

ऐसे बहुत सारे मोबाइल फोन एप्लीकेशन भी है जो आसानी से किसी की भी तस्वीर को बदल देते हैं इन तस्वीरों को मोफ भी किया जाता है और चहरों की अदला बदली भी की जा सकती है यानी ये खतरनाक हथियार आम लोगों के हाथ अब लग चुके हैं आम लोग या आप समझ लीजिए जो छोटे-छोटे अपराधी भी हैं वह भी अब इनका इस्तेमाल करने लगे हैं ।अब सवाल है कि इसका इलाज क्या है क्या करें आप,

साइबर विशेषज्ञो के अनुसार, उन्होंने जो बताया है वह आप सब को भी मालूम होना चाहिए

इसका पहला तरीका यह है कि आप खुद #deepfake को पहचानना सीखें। #deepfake तस्वीरों के मुकाबले वीडियोस को पहचानना आसान होता है, इन still तस्वीरों के मुकाबले आप वीडियोस को ज्यादा आसानी से पहचान पाएंगे उदाहरण के लिए जब किसी व्यक्ति का डीप फेक वीडियो बनाया जाता है तो उसमें उस व्यक्ति और उसके बैकग्राउंड के बीच ज्यादा अंतर नहीं रखा जाता, ऐसा वीडियो की असलियत छिपाने के लिए किया जाता है । लेकिन अगर आप पहचान गए कि वीडियो में सिर्फ चेहरे पर फोकस किया जा रहा है और बैकग्राउंड को जानबूझकर छिपाया गया है, तो आप फेक वीडियो को पहचान पाएंगे ।

दूसरा तरीका यह है कि आने वाले समय में ऐसे कैमरे विकसित किए जाए जो तस्वीर खींचकर उसे एक तरह के डिजिटल सिग्नेचर में बदलें और इसे एन्क्रिप्टेड कर दिया जाए। ये एनक्रिप्टेड तस्वीरें भी एनक्रिप्टेड हो जाए इससे अपराधी इनका आसानी से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे । खुद को #deepfake से बचाने का एक आसान तरीका यह है कि अपनी कम से कम तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालें और जितना हो सके चेहरे के क्लोजअप वाली तस्वीरें डालने से बचें, हालांकि हमें यह भी लगता है कि यह वाली राय आप में से ज्यादातर लोग मानने वाले नही

तीसरा तरीक़ा ये है #deepfake बनाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खिलाफ #deepfake को पहचानने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से विकसित किया जाए और इनके पास आम लोगों तक सुनिश्चित की जाए ताकि लोग से न्यूज़ और फेक वीडियो का शिकार होने से बच जाएं और इनकी पहुँच आम लोगो तक सुनिश्चित की जाय । ताकि लोग फेक न्यूज़ ओर फेक विडियो का शिकार होने से बच जाए और उनके पास यह टेक्नोलॉजी या इस तरह का एप्स मौजूद उनके ही फोन में जो उनको यह बता दें कि यह वीडियो फेक है ।

अब आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत के अगर आप कहां कर सकते हैं अगर आप इसका शिकार हो जाए तो, सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन हैरेसमेंट की रिपोर्ट करने का विकल्प होता है जहां पर आप अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं की सूचना दे सकते हैं लगभग हर राज्य में एक साइबर सेल डिपार्टमेंट है हालांकि आप चाहे तो नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर भी यह जानकारियां दे सकते हैं इस पोर्टल की वेबसाइट आप नोट कर लीजिए www.cybercrime.gov.in/ आप चाहें तो भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय को ईमेल करके इसकी सूचना दे सकते है इसका एड्रेस mwcd@gov.in राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के साथ हुई ऑनलाइन हिंसा के मामलों पर खुद संज्ञान लेकर जांच शुरू कर सकता है ।

राष्ट्रीय महिला आयोग की वेबसाइट पर आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं उन्हें ईमेल कर सकते हैं या फिर उनके हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं सारी डिटेल्स आपकी आप के सामने दे रखी है इन सबके अलावा आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एफ आई आर दर्ज कर सकते हैं।और याद रखिए कि पुलिस के लिए आप की FIR को रजिस्टर करना अब अनिवार्य है। पुलिस को आपकी FIR रजिस्टर करनी ही पड़ेगी और वो आपको इंकार नहीं कर सकते यह आपका अधिकार है और आखिरी बात जो ये राय हम आपको यह देना चाहते हैं हो सकता है आपको कानून की पूरी जानकारी ना हो, हो सकता है आपको समाज का डर सताता हो ,सकता है आपको यह लगता हो कि आपका परिवार क्या कहेगा ,यह सारे दबाव आपके मन में चलते हो , हो सकता है कोई आप को ब्लैकमेल कर रहा हो, हो सकता है किसी ने आपका कोई फेक वीडियो या ऑडियो बना लिया और आप दबाव में आ गए हो चाहे आप महिलाएं पुरुष हैं तो आपको दबाव में बिल्कुल नहीं आना है एक बार के लिए भी आपको यह नहीं सोचना है कि समाज क्या कहेगा परिवार क्या कहेगा। सीधे उस आदमी के शिकायत कीजिए उस आपराधिक शिकायत कीजिए और तुरंत उसे पकड़वाइये । इसका एक ही तरीका है अगर आप दवाब में आएंगे चुपचाप रहेंगे और चुपचाप से सहन करते रहेंगे इससे सिर्फ अपराधी मजबूत होगा आप कमजोर होते चले जाएंगे इसलिए इस विकल्प को आप डस्टबिन में फेंक दीजिए

धन्यवाद।

Listen on Spotyfi



Comments